गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Deepa Karmakar surgery
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 4 अप्रैल 2017 (23:42 IST)

दीपा के घुटने की सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन शुरू

दीपा के घुटने की सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन शुरू - Deepa Karmakar surgery
नई दिल्ली। ओलंपिक में भाग लेने वाली देश की पहली महिला जिमनास्ट दीपा करमाकर ने घुटने की सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन शुरू कर दिया है। 
 
23 साल की दीपा ने मंगलवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मुझे अभ्यास के दौरान चोट लग गई थी और अब मेरी सर्जरी हुई है। मैंने रिहैबिलिटेशन शुरू कर दिया है और मैं जल्द ही वापसी करूंगी।
 
गत वर्ष अगस्त में रियो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकीं दीपा राजधानी के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय शिविर के दौरान चोटिल हो गई थी। अगरतला की दीपा ने रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर इतिहास रचा था और वे वॉल्ट स्पर्धा में चौथे स्थान पर रही थीं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
किंग्स इलेवन में सहवाग ने इस तरह किया ईशांत शर्मा का स्वागत......