• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. राफेल नडाल ने स्पेन को फाइनल में पहुंचाया, कनाडा से होगी खिताबी भिड़ंत
Written By
Last Modified: रविवार, 24 नवंबर 2019 (16:20 IST)

राफेल नडाल ने स्पेन को फाइनल में पहुंचाया, कनाडा से होगी खिताबी भिड़ंत

Rafael Nadal | राफेल नडाल ने स्पेन को फाइनल में पहुंचाया, कनाडा से होगी खिताबी भिड़ंत
मैड्रिड। राफेल नडाल ने फेलिसियानो लोपेज के साथ मिलकर निर्णायक टेनिस युगल मुकाबले में जीत हासिल की और सेमीफाइनल में ब्रिटेन को 2-1 से हराकर स्पेन को 2012 के बाद पहले डेविस कप फाइनल में पहुंचाया।

शनिवार को लोपेज एकल में काइल एडमंड से हार गए थे, जिससे स्पेन 0-1 से पिछड़ रहा था, लेकिन नडाल ने डान इवांस को हराने के बाद लोपेज के साथ मिलकर निर्णायक युगल मैच में जेमी मरे और नील स्कुपस्की की जोड़ी पर 7-6 7-6 से जीत हासिल की।

इस तरह 5 बार की चैंपियन स्पेन की टीम 2012 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची और अब टीम रविवार को फाइनल में कनाडा के सामने होगी जिसने दूसरे सेमीफाइनल में रूस को मात दी। एडमंड ने लोपेज को 6-3 7-6 से हराया। इसके बाद नडाल ने इवांस को 6-4, 6-0 से पराजित कर स्कोर 1-1 से बराबर किया।

डेनिस शापोवालोव और वासेक पोसपिसिल की बदौलत कनाडा की टीम पहले डेविस कप फाइनल में पहुंचने में सफल रही। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नडाल अपने पांचवें डेविस कप खिताब की कोशिश में हैं, उन्होंने 2004 में पहली ट्रॉफी हासिल की थी।
(Photo courtesy: Twitter)
ये भी पढ़ें
टेस्ट में भारत की सफलता पर कोहली ने कहा, शुरुआत 'दादा की टीम' से हुई