• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. China comes from Behind to earn a close win against India
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 (12:29 IST)

भारत महिला जूनियर एशिया कप में चीन से 1-2 से हारा भारत

भारत महिला जूनियर एशिया कप में चीन से 1-2 से हारा भारत - China comes from Behind to earn a close win against India
गत चैंपियन भारत को बुधवार को यहां महिला जूनियर एशिया कप के अपने तीसरे मैच में तीन बार की विजेता चीन से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।  यह मुकाबला 2012 के फाइनल का दोहराव था जिसमें भारत ने मौके बनाकर पहले दो क्वार्टर में दबदबा बनाया। लेकिन टीम कोई गोल नहीं कर सकी।

चीन ने तीसरे क्वार्टर में आक्रामकता दिखाई जिसमें कप्तान तान जिनझुआंग (32वें) ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल किया और वांग लिहांग (42वें) ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर अपनी टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई।  भारत के लिए टूर्नामेंट की शीर्ष गोल स्कोरर दीपिका ने 56वें ​​मिनट में गोल कर हार का अंतर कम किया।
चीन नौ अंकों के साथ पूल ए में शीर्ष स्थान पर रहा जबकि भारत छह अंकों के साथ मलेशिया के समान दूसरे स्थान पर रहा। भारत गुरुवार को अपने चौथे और अंतिम लीग मैच में थाईलैंड से भिड़ेगा।

गत चैंपियन ने इससे पहले पांच टीमों के टूर्नामेंट के अपने पहले दो मैचों में बांग्लादेश को 13-1 और मलेशिया को 5-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी।सेमीफाइनल शनिवार को होंगे जबकि फाइनल रविवार को होगा।भारत ने जापान में आयोजित पिछले चरण में दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराकर खिताब जीता था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
अगले साल संसद के बजट सत्र में खेल विधेयक लाने के इच्छुक: मांडविया