शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. BWF bans badminton rankings for this reason
Written By
Last Updated : मंगलवार, 31 मार्च 2020 (21:11 IST)

BWF ने इस कारण से बैडमिंटन रैंकिंग पर लगाई रोक

BWF ने इस कारण से बैडमिंटन रैंकिंग पर लगाई रोक - BWF bans badminton rankings for this reason
नई दिल्ली। बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने मंगलवार को विश्व रैंकिंग फ्रीज (बंद) करने का फैसला किया और कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर शुरू होगा तो 17 मार्च तक के स्थान के आधार पर प्रवेश और वरीयता दी जाएगी।

कोविड-19 महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं स्थगित या रद्द करनी पड़ी हैं। इसके बाद विश्व रैंकिंग को फ्रीज करने की गुहार की जा रही थी जिसमें भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, बी साई प्रणीत, पारूपल्ली कश्यप और एच एस प्रणय ने चिंता व्यक्त की थी। 

बीडब्ल्यूएफ ने अपनी विज्ञप्ति में कहा, ‘बीडब्ल्यूएफ घोषणा कर सकता है कि वह अपनी विश्व रैंकिंग और विश्व जूनियर रैंकिंग अगले नोटिस तक फ्रीज कर देगा। फ्रीज की हुई रैंकिंग 12वें हफ्ते की होगी जो अंतिम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट - योनेक्स ऑल इंग्लैंड ओपन 2020 - के बाद के हफ्ते की है।’

इसके अनुसार, ‘17 मार्च 2020 को जारी रैंकिंग सूची अगले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की प्रविष्टि और वरीयता का आधार होगी। हालांकि इस समय यह कहना मुश्किल है कि ऐसा कब होगा।’
ये भी पढ़ें
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को तैयारी के लिए 6 सप्ताह चाहिए : ग्रीम स्मिथ