रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. विजेंदर का होगा 2 बार के मिडलवेट चैंपियन अदामू से दुबई में मुकाबला
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 नवंबर 2019 (11:25 IST)

विजेंदर का होगा 2 बार के मिडलवेट चैंपियन अदामू से दुबई में मुकाबला

Boxer Vijender Singh |विजेंदर का होगा 2 बार के मिडलवेट चैंपियन अदामू से दुबई में मुकाबला
दुबई। भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह 22 नवंबर को 2 बार के कॉमनवेल्थ सुपर मिडलवेड चैंपियन चार्ल्स अदामू से दुबई के केजार्स पैलेस में भिड़ेंगे। चैंपियनशिप में विश्व के दिग्गज मुक्केबाजों में डब्ल्यूबीओ वर्ल्ड सुपर लाइटवेट वर्ग के नंबर 1 जैक कैटेरॉल, डब्ल्यूबीओ वर्ल्ड बेंटमवेट नंबर-4 थॉमस पैट्रिक वार्ड और अन्य मुक्केबाज हिस्सा लेंगे।
 
डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक और ओरिएंटल सुपरमिडलवेड चैंपियन विजेंदर सिंह 10 राउंड की बाउट में अदामू से भिड़ेंगे। 34 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज विजेंदर ने इस वर्ष जुलाई में माइक स्नाइडर को यूएस में पदार्पण मुकाबले में हराकर पेशेवर करियर का 11वां मैच जीता था। उनके 42 वर्षीय विपक्षी अदामू भी खासे अनुभवी हैं।
 
विजेंदर ने मैच को लेकर कहा कि 2 महीने की कड़ी ट्रेनिंग के बाद मैं जीतने के लिए पूरी तरह तैयार हूं। मेरी यह बाउट विश्व खिताब की तैयारियों में मददगार होगी जिसके लिए मैं 2020 में उतरूंगा। मुझे यकीन है कि दुबई में मेरी पदार्पण बाउट रोमांचक होगी। मुझे पता है कि अदामू काफी अनुभवी हैं और मुझसे अधिक राउंड में खेल चुके हैं लेकिन मुझे खुद पर भरोसा है और वे मेरे आगे टिक नहीं पाएंगे। विजेंदर ने अमेरिका में अपनी पदार्पण मैच जीता था और वे अब तक अपराजित चल रहे हैं।
 
पूर्व कॉमनवेल्थ सुपरमिडलवेट चैंपियन अदामू 47 मैचों में उतर चुके हैं और उनका 33-14 का रिकॉर्ड है जिसमें 26 नॉकआउट हैं। अदामू ने विजेंदर के साथ मैच को लेकर कहा कि मैं भारतीय खिलाड़ी के सामने अपने अनुभव का उपयोग करूंगा। मैं मैच से पहले अपने विपक्षी की ताकत और कमजोरियों को पहचानता हूं। यह मैच आसान नहीं होगा।
ये भी पढ़ें
भारत-पाकिस्तान की तकरार के बाद नूर सुल्तानपुर में खेले जाएंगे Davis Cup के मुकाबले