गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Vijender Singh
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 जुलाई 2019 (21:06 IST)

स्नाइडर के खिलाफ अमेरिका में पदार्पण को तैयार विजेंदर सिंह

स्नाइडर के खिलाफ अमेरिका में पदार्पण को तैयार विजेंदर सिंह - Vijender Singh
नेवार्क। भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह शनिवार को यहां होने वाले 8 दौर के सुपर मिडिलवेट मुकाबले में अमेरिका के माइक स्नाइडर के खिलाफ पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे।
 
विजेंदर 1 साल से भी ज्यादा समय बाद रिंग में वापसी करेंगे। डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल और एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट चैम्पियन विजेंदर का रिकॉर्ड 10-0 (7 नॉकआउट) है।
 
उन्होंने यहां बाउट से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुझे लगता है कि यह अच्छा मुकाबला होगा। मैं अपने मुक्केबाजी करियर पर ध्यान लगाए हूं। मैं इस साल 2 और बार बाउट लड़ना चाहता हूं और विश्व खिताब के मौके की ओर बढ़ना चाहता हूं।
 
उन्होंने कहा कि मैं इस फाइट के लिए पूरी तरह से तैयार हूं और स्नाइडर के खिलाफ मेरी रणनीतियां तय हो चुकी हैं जिन्हें मैंने अपनी टीम के साथ मिलकर बनाया है जिसमें ट्रेनर ली बीयर्ड शामिल हैं। मैं शुरुआती राउंड में ही स्नाइडर को पस्त करना चाहता हूं, वहीं स्नाइडर का रिकॉर्ड 13-5-3 है और उन्हें भारतीय मुक्केबाज को हराने का भरोसा है।
 
उन्होंने कहा कि मेरे ट्रेनर ने विजेंदर की कई बाउट देखी हैं। उन्होंने मुझे बताया कि वह किस चीज में अच्छा है और कहां हम उसकी कमजोरियों का फायदा उठा सकते हैं।