• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Athletics competition
Written By
Last Updated : रविवार, 14 जुलाई 2019 (18:23 IST)

हिमा दास ने स्वर्ण जीता, अनस ने विश्व चैंपिय‍नशिप के लिए किया क्वालीफाई

हिमा दास ने स्वर्ण जीता, अनस ने विश्व चैंपिय‍नशिप के लिए किया क्वालीफाई - Athletics competition
नई दिल्ली। मोहम्मद अनस ने चेक गणराजय में चल रही क्लादनो एथलेटिक्स प्रतियोगिता की पुरुष 400 मीटर स्पर्धा में अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड को बेहतर करते हुए स्वर्ण पदक जीता और विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया जबकि महिलाओं की 200 मीटर स्पर्धा में हिमा दास ने दो हफ्तों से भी कम समय में तीसरा स्वर्ण पदक हासिल किया।
 
चौबीस साल के अनस ने शनिवार रात को 45.21 सेकंड के समय से पहला स्थान प्राप्त किया वे पोलैंड के रजत पदक विजेता ओमेलको रफाल (46.19) से एक सेकेंड आगे रहे।
 
अनस ने पिछले साल 45.24 सेकंड का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था, उन्होंने इसे तोड़ते हुए 27 सितंबर से 6 अक्टूबर के बीच दोहा में चलने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। पुरुषों की 400 मीटर रेस के लिए विश्व चैम्पयनिशप क्वालीफाइंग समय 45.30 सेकंड का था।
 
महिलाओं की 200 मीटर रेस में हिमा ने 23.43 सेकंड के समय से स्वर्ण पदक जीता, उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23.10 सेकंड का है। इस तरह 11 दिन के अंदर यह हिमा का तीसरा अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक है।
 
साल की पहली प्रतिस्पर्धी 200 मीटर रेस में 19 साल की असम की धाविका ने 2 जुलाई को पोंजनान एथलेटिक्स ग्रांप्री में 23.65 सेकंड के समय से स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद उन्होंने 7 जुलाई को पोलैंड में ही हुई कुंटो एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 200 मीटर स्पर्धा में 23.97 सेकंड से दूसरा स्वर्ण पदक जीता।
 
भारत के विपिन कासना, अभिषेक सिंह और देविंदर सिंह कांग ने पुरुष भाला फेंक फाइनल में क्रमश: 82.51 मीटर, 77.32 मीटर और 76.58 मीटर की दूरी से शीर्ष तीन स्थान हासिल किए।
 
पुरुषों की चक्काफेंक स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी तेजिंदर पाल सिंह तूर ने कांस्य जीतने के लिए 20.36 मीटर का थ्रो फेंका। उनका राष्ट्रीय रिकॉर्ड 20.75 मीटर का है।
 
महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में वीके विस्मया ने 52.54 सेकंड के अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से रेस जीत ली। सरिताबेन गायकवाड़ 53.37 सेकेंड के समय से तीसरे स्थान पर रहीं। इस बीच किर्गिस्तान के बिश्केक में अंतरराष्ट्रीय स्मृति प्रतियोगिता में भारतीयों ने 6 स्वर्ण, 3 रजत और 1 कांस्य भी जीता। राष्ट्रीय रिकार्डधारी एम. श्रीशंकर ने लंबी कूद स्पर्धा में 7.97 मीटर की कूद से जीत दर्ज की।
 
अर्चना 100 मीटर (11.74 सेकेंड) में, हर्ष कुमार 400 मीटर (46.76 सेकेंड) में, लिली दास 1500 मीटर (4: 19.05) में, भाला फेंक में साहिल सिलवाल (78.50 मीटर) और महिलाओं की 4x100 रिले टीम (45.81 सेकेंड) स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे।
 
राहुल (1500 मीटर; 3: 50.69), जिस्ना मैथ्यू (400 मीटर, 53.76) और गजानंद मिस्त्री (400 मीटर, 47.23) ने रजत पदक जीते जबकि रोहित यादव ने भाला फेंक (73.33 मीटर) में कांस्य पदक जीता। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विलियम्सन ने रचा इतिहास, फाइनल में किया यह कारनामा