गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. 97th Match, Pro Kabaddi League
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 सितम्बर 2019 (00:28 IST)

Pro Kabaddi लीग के 97वें मैच में बंगाल की हरियाणा पर पहली ऐतिहासिक जीत

Pro Kabaddi लीग के 97वें मैच में बंगाल की हरियाणा पर पहली ऐतिहासिक जीत - 97th Match, Pro Kabaddi League
पुणे। बंगाल वॉरियर्स ने हरियाणा स्टीलर्स ने गुरुवार को पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बालेवाड़ी में खेले गए 97वें मैच में 48-36 से हरा दिया। बंगाल के लिए ये ऐतिहासिक जीत है क्योंकि प्रो कबड्डी इतिहास में इससे पहले कभी भी बंगाल ने हरियाणा को नहीं हराया था और इस कारनामे को अंजाम दिलाने में कप्तान मनिंदर सिंह ने सबसे बड़ा योगदान दिया। 
ALSO READ: प्रो कबड्डी लीग 2019 : हरियाणा स्टीलर्स ने रोका दिल्ली दबंग का विजय रथ, 47-25 से हराया 
मनिंदर ने एक और सुपर-10 करते हुए कुल 18 रेड प्वाइंट्स लिए, जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है जबकि बलदेव सिंह ने सीजन का छठा हाई फाइव हासिल करते हुए 6 टैकल प्वाइंट्स लिए और इस सीजन में उन्होंने 50 टैकल प्वाइंट्स भी पूरे कर लिए। 
ALSO READ: प्रो कबड्डी : आखिरी क्षणों में दिल्ली को मिली जीत, रोमांचक मैच में जयपुर को दी मात 
हरियाणा की तरफ से विनय ने इस मैच में सुपर-10 करते हुए 14 रेड प्वाइंट्स लिए तो विकास कंडोला ने 9 रेड प्वाइंट्स लिए। इस मैच में हरियाणा के नियमित कप्तान और दिग्गज डिफेंडर धर्मराज चेरालाथन नहीं खेले और इसका असर हरियाणा पर साफ दिख रहा था। धर्मराज के नहीं होने से हरियाणा का डिफेंस तितर बितर दिख रहा था, साथ ही साथ हरियाणा के विकास कंडोला भी पहले हॉफ में फ्लॉप दिख रहे थे। 
ALSO READ: प्रो कबड्डी : दूसरे पायदान पर पहुंचा बेंगलुरु, पटना पायरेट्स को दी शिकस्‍त 
प्रो कबड्डी इतिहास में बंगाल वॉरियर्स की हरियाणा स्टीलर्स पर ये पहली जीत है। इससे पहले खेले गए 3 मैचों में सभी के सभी हरियाणा ने जीते थे। इस ऐतिहासिक जीत के बाद अंक तालिका में 17 मैचों में 63 अंकों के साथ बंगाल नंबर-2 पर बरकरार है, हालांकि हरियाणा भी हारने के बावजूद तीसरे पायदान पर कायम है।
 
ये भी पढ़ें
गौतम गंभीर बोले, रोहित और धोनी की उपस्थिति के कारण कप्तान के रूप में विराट प्रभावी