बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. सिंहस्थ 2016
  3. समाचार
  4. simhastha : Seven thieves arrested from Ramghat
Written By
Last Updated :उज्जैन , बुधवार, 27 अप्रैल 2016 (13:59 IST)

सिंहस्थ : उज्जैन के रामघाट से सात चोर पकड़ाए

simhastha
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन मे चल रहे सिंहस्थ के मेला क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रामघाट से चार नाबालिगों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मेला क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर काबू पाने के लिए सादे कपड़ों में पुलिस दल तैनात किया गया था। इसी दौरान मंगलवार को महाकाल थाना पुलिस ने रामघाट पर संदिग्ध अवस्था में घूमते एक पुरुष, दो महिलाओं और चार नाबालिगों को पकड़ा। उनसे चोरी किए 2200 रुपए नकद, दो रुद्राक्ष की मालाएं व स्फटिक बरामद हुए हैं।
 
पुलिस ने सभी आरोपियों रामसुरेश वर्मा, लक्ष्मी, फूलवती बाई और चारों नाबालिगों को न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों महिलाओं को जेल एवं नाबालिगों को बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया है। आरोपी राम सुरेश वर्मा को पुलिस अपनी रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ कर रही है। उससे घाटों पर चोरी की अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जानिए, कुंडली के बारह भाव में शनि का फल...