22 जुलाई को आ रहा है श्रावण का पहला सोमवार : कैसे करें उपासना, कौन से चढ़ाएं फूल, पढ़ें 14 बातें
सावन (श्रावण) माह में शिवजी की आराधना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है, लेकिन कोई भी देव आराधना अथवा मंत्र, स्तोत्र और स्तुतियां का फल तभी प्राप्त होता है जब आराधना विधि-विधान और शास्त्र सम्मत तरीकों से की जाए। इस बार 2019 में श्रावण मास का पहला सोमवार 22 जुलाई को आ रहा है।
शास्त्रों के अनुसार सोमवार शिव उपासना के लिए सबसे उत्तम हैं। लेकिन कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखें जैसे -
1. शिवजी की आराधना सुबह के समय पूर्व दिशा की ओर मुंह करके करना चाहिए।
2. संध्या समय शिव साधना करते वक्त पश्चिम दिशा की ओर मुंह रखें।
3. अगर शिव उपासक रात्रि में शिव आराधना करता है तो उसके लिए उत्तर दिशा की ओर मुंह रखें।
4. शिव उपासना के विशेष दिन सोमवार को बहुत ही शुभ फल मिलता है।
5. सुबह स्नान के बाद भगवान शंकर के साथ माता पार्वती और नंदी को गंगाजल या पवित्र जल चढ़ाएं।
6 धतूरे के फूल शिव को अर्पित करने से संतान प्राप्ति होती है।
7.एक लाख दूब अर्पण करने से लंबी आयु होती है।
8. बिल्व पत्र से इच्छित वस्तु की प्राप्ति होती है।
9.जपाकुसुम से शत्रु का नाश होता है।
10.बेला से सुयोग्य जीवनसाथी मिलता है।
11. हरसिंगार से यश, सुख और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।
12. दुपहरिया के फूल से स्वर्ण आभूषणों की प्राप्ति होती है।
13. लाल गुलाब से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।
14.-चंपा और केवड़ा के पुष्प शिव पूजन में निषेध है।