• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. stock market all time high
Written By
Last Updated :मुंबई , गुरुवार, 7 सितम्बर 2023 (18:49 IST)

सेंसेक्स 385 अंक की छलांग से 66 हजार के पार, निफ्टी भी चढ़ा

Share Market
Share bazaar News: एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में लिवाली से स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार 5वें कारोबारी सत्र में बढ़त का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स (Sensex) 66,000 अंक के स्तर को पार कर गया। कारोबारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से भी स्थानीय बाजार को समर्थन मिला। निफ्टी (Nifty) में भी बढ़त रही।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 385.04 अंक या 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 66,265.56 अंक पर बंद हुआ। इसने दिन में हुए नुकसान की भरपाई की। दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,672.34 अंक से 66,296.90 अंक के दायरे में रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 116 अंक या 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,727.05 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो में 4.26 प्रतिशत की बढ़त रही। इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पॉवर ग्रिड, एनटीपीसी, ऐक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक और विप्रो के शेयर भी लाभ में रहे, वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर टूट गए।
 
अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में थे। अमेरिकी बाजार बुधवार को नुकसान के साथ बंद हुए थे।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख के बीच स्थानीय बाजार भी सुस्ती के साथ खुला। हालांकि बाद में अमेरिका में बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट और कच्चे तेल की कीमतें नीचे आने से बाजार बढ़त में आ गया। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 3,245.86 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
बम-बंदूक सब बेअसर, छुआ तो झटका, पीछा किया तो कोहरा, इतनी शक्‍तिशाली है US प्रेसिडेंट की कार The Beast