शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Slight gain of 38 points in Mumbai stock market
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 अगस्त 2022 (17:01 IST)

BSE: सेंसेक्स में 38 अंक की मामूली बढ़त, लगातार 5वें दिन लाभ के साथ बंद

BSE: सेंसेक्स में 38 अंक की मामूली बढ़त, लगातार 5वें दिन लाभ के साथ बंद - Slight gain of 38 points in Mumbai stock market
मुंबई। गुरुवार को भी घरेलू शेयर बाजार में तेजी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 37.87 अंक के लाभ में रहा। दुनिया के ज्यादातर बाजारों में नकारात्मक रुख के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले कोटक बैंक, एलएंडटी और भारती एयरटेल के शेयरों में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में कमजोर खुला लेकिन अंत में 37.87 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,298 अंक पर बंद हुआ।
 
कारोबार के दौरान ऊंचे में यह 60,341.41 अंक तक गया और नीचे में 59,946.44 अंक तक आया। सेंसेक्स में लगातार 5वें कारोबारी सत्र में तेजी रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12.25 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,956.50 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में से कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, पॉवरग्रिड, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और आईटीसी प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, विप्रो, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ऐक्सिस बैंक और नेस्ले शामिल हैं।
 
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिका में वॉल स्ट्रीट बुधवार को नुकसान में रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक घरेलू पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 2,347.22 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख वीके विजय कुमार ने कहा कि फेडरल रिजर्व (अमेरिकी केंद्रीय बैंक) की बैठक के ब्योरे से पता चलता है कि वह नीतिगत मोर्चे पर आक्रमक रुख बरकरार रखेगा और इससे अमेरिकी बाजार पर कुछ असर पड़ सकता है। लेकिन विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लिवाली को देखते हुए इसका भारत में तेजी के रुख पर असर पड़ने की आशंका नहीं है।