मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex rises 910 points on heavy buying in banking stocks
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023 (18:14 IST)

बैंकिंग शेयरों में जबर्दस्त खरीदारी से सेंसेक्स 910 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी रहा 1 प्रतिशत का उछाल

बैंकिंग शेयरों में जबर्दस्त खरीदारी से सेंसेक्स 910 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी रहा 1 प्रतिशत का उछाल - Sensex rises 910 points on heavy buying in banking stocks
मुंबई। वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में जबर्दस्त लिवाली से शुक्रवार को प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 909.64 अंक या 1.52 प्रतिशत बढ़कर 60,841.88 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 973.1 अंक या 1.62 प्रतिशत बढ़कर 60,905.34 अंक पर पहुंच गया था। निफ्टी में भी उछाल रहा।
 
दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 243.65 अंक या 1.38 प्रतिशत बढ़कर 17,854.05 पर बंद हुआ। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि यह मानते हुए कि हम ब्याज दर वृद्धि के अंतिम चरण में हैं, और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बयान से भी इस बात का संकेत मिलता है, बाजार में बढ़त है।
 
नायर ने कहा कि फ्रांस की ऊर्जा कंपनी टोटलएनर्जीज के बयान के बाद अडाणी समूह के कुछ शेयरों में तेजी आई जिससे बाजार का रुझान बेहतर हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में टाइटन, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, भारतीय स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंडसइंड बैंक ने प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी ओर एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो और टेक महिंद्रा में गिरावट रही।
 
व्यापक बाजारों में बीएसई स्मॉलकैप में 0.47 प्रतिशत और मिडकैप में 0.04 प्रतिशत की गिरावट आई। क्षेत्रवार सूचकांकों में उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं में 2.61 प्रतिशत, वित्तीय सेवाओं में 2.15 प्रतिशत, बैंक में 2.02 प्रतिशत और सेवाओं में 1.64 प्रतिशत की वृद्धि हुई। दूसरी ओर उपयोगिता में 2.79 फीसदी, बिजली में 2.24 फीसदी, तेल और गैस में 0.88 फीसदी तथा रियल्टी में 0.53 फीसदी की गिरावट आई।
 
अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की लाभ में बंद हुए जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोपीय बाजार दोपहर के सत्र में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिका में बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.44 प्रतिशत चढ़कर 82.52 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 3,065.35 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
J&K: सुरक्षाबलों ने कुलगाम में पकड़े 6 आतंकी, बड़े पैमाने पर हथियार भी बरामद