ONGC का शेयर चढ़ा, सेंसेक्स 139 व निफ्टी 35.55 अंक की बढ़त के साथ बंद
मुंबई। विदेशी निवेशकों के लगातार पूंजी प्रवाह के बीच शेयर बाजार शुक्रवार को तेजी के रुख के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 139 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 46,309.63 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर तक पहुंच गया। अंत में 139.13 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,099.01 अंक पर बंद हआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 35.55 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 13,513.85 अंक पर रहा। कारोबार के दौरान इसने 13,579.35 अंक के उच्च स्तर को छुआ। सेंसेक्स में शामिल ओएनजीसी सबसे अधिक लाभ में रही। इसका शेयर 6 प्रतिशत तक चढ़ा।
इसके बाद एनटीपीसी, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, टाइटन और बजाज ऑटो के शेयर में भी बढ़त रही, वहीं दूसरी तरफ ऐक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स और बजाज फिनजर्व गिरावट के रुख के साथ बंद हुए। (भाषा)