|
|
मानसून में गोवा की खूबसूरती अपने चरम पर होती है। हरियाली की चादर ओढ़ने से यहां के समुद्रतटीय इलाके व सड़के और भी खूबसूरत हो जाती है और ऐसे में गोवा की सड़कों पर अपने हमसफर के साथ लांग ड्राइव का मजा ही कुछ और होता है।
आपको यहां बाइक आसानी से किराए पर मिल जाएंगी, जिसकी सवारी करके आप गोवा के हसीन नजारों का आनंद उठा सकते हैं।