गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. इजहार-ए-इश्क
  4. Long distance relationship
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 जनवरी 2023 (13:31 IST)

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बनाना है मज़ेदार तो जानिए ये 5 टिप्स

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बनाना है मज़ेदार तो जानिए ये 5 टिप्स - Long distance relationship
- ईशु शर्मा

आज के ज़माने में लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप या एक दूसरे से दूर रहकर रिश्ता निभाना काफ़ी आम बात है पर इस रिश्ते को बरक़रार रखना उतना ही मुश्किल है क्योंकि आज-कल की भाग-दौड़ ज़िन्दगी में हम खुद को भी समय नहीं दे पाते हैं। एक बेहतर और लगातार बातचीत के ज़रिये आप अपनी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को मज़बूत बना सकते है। साथ ही आप अपने रिश्ते को इंटरनेट और सोशल मीडिया के ज़रिए काफ़ी रोचक भी बना सकते है। तो यहां पढ़िए 5 ऐसे टिप्स जो आप अपने पार्टनर के साथ प्रयास कर सकते हैं।
 
1. मूवी नाईट प्लान करें
इंटरनेट पर कई ऐसी एप्लीकेशन मौजूद हैं जिसके ज़रिये आप साथ में मूवी देख सकते हैं। साथ ही कई सारे ओट प्लेटफार्म के एडवांस प्लान में ऐसे विकल्प मौजूद होते हैं। इसके अलावा आप ज़ूम या वीडियो कॉल के ज़रिये भी मूवी नाईट प्लान कर सकते हैं।
 
2. स्नेप शेयर करें 
यहां स्नेप का मतलब किसी एप्लीकेशन से नहीं बल्कि आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए कुछ तस्वीरें शेयर कर सकते हैं। तस्वीरें आप या आपके दिनचर्या से जुड़ीं हो सकती हैं। साथ ही आप अपनी तस्वीर के साथ क्यूट कैप्शन भी लिख सकते हैं।
 
 
3. पर्सनल व्लॉग बनाएं 
आपने कई इन्फ्लुएंसर के व्लॉग देखें होंगे पर आप पर्सनल व्लॉग के ज़रिये एक दूसरे के भी इन्फ्लुएंसर बन सकते हैं। हर दिन एक छोटी वीडियो के ज़रिये आप अपने दिन की कोई भी अच्छी बात बता सकते हैं।
 
4. ऑनलाइन फ़ूड ऑर्डर करें 
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में लंच या डिनर पर जाना मुमकिन तो नहीं है पर आप अपने पार्टनर के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन के ज़रिये फ़ूड ऑर्डर कर सकते हैं। इससे आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाने के साथ इमोशनली सपोर्ट भी कर सकते हैं। 
 
5. सोंग प्लेलिस्ट शेयर करें 
आप अपने पसंदीदा गानों की प्लेलिस्ट अपने पार्टनर के साथ शेयर कर सकते हैं। इससे आप एक दूसरे की पसंद को और बेहतर तरीके से समझ सकते हैं।
ये भी पढ़ें
अमृत फल है आंवला, इसे खाने के फायदे आपको पता होना चाहिए