सुखमय जीवन के लिए अपनाएं यह 4 बातें
हमारी भारतीय परंपरा में कुछ ज्ञान की बातें पीढ़ी दर पीढ़ी आती रही हैं। ये बातें हमारे बुजुर्गों ने उनके बुजुर्गों के मुख से सुनी है। इन बातों की सत्यता पर संदेह हो सकता है लेकिन इन्हें मानने में किसी प्रकार का नुकसान भी नहीं है। आखिर यह हमारे सुखमय जीवन से जुड़ी है। पेश है कुछ उपयोगी ज्ञान-
* जो मनुष्य प्रतिदिन प्रात:काल उठकर गाय, घी, दही, सरसों तथा राई का स्पर्श करता है, वह पाप से मुक्त हो जाता है। लक्ष्मी को चाहने वाला मनुष्य घी को जूठे हाथों से न छुए।
* गौओं को सदा दान करना चाहिए। उनकी रक्षा करना चाहिए तथा उनका पालन-पोषण करना चाहिए। जो मनुष्य गौओं की सेवा करता है, उसे गौएं अत्यंत दुर्लभ वर प्रदान करती हैं। वह पुत्र धन, विद्या, सुख आदि जिस-जिस वस्तु की इच्छा करता है वह सब उसे प्राप्त हो जाती है।
* एक वस्त्र धारण करके न तो भोजन करें, न यज्ञ करें, न अग्नि में आहुति दें, न स्वाध्याय करें, न पितृ तर्पण करें और न देवार्चन ही करें।
* लक्ष्मी की इच्छा रखने वाले को रात में दही और सत्तू नहीं खाना चाहिए।