मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

फारुख शेख को सोमवार को किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक

फारुख शेख को सोमवार को किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक -
FILE
मुंबई। मशहूर अभिनेता फारुख शेख का शव दुबई से लाए जाने के बाद उन्हें सोमवार को यहां सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। शनिवार तड़के दुबई में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था।

शेख के करीबी मित्र अभिनेता सतीश शाह ने कहा कि दुबई में औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनका शव सोमवार दोपहर करीब 4 बजे तक यहां लाया जाएगा। इसके बाद शाम 5 से 7 बजे तक उनका शव लोगों के दर्शन के लिए रखा जाएगा और इसके बाद उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

शेख ने फिल्म ‘गर्म हवा’ के साथ बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी और ‘उमराव जान’, ‘चश्मे बद्दूर’ एवं ‘शतरंज के खिलाड़ी’ जैसी कई यादगार फिल्मों में अभिनय किया। (भाषा)