मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: भोपाल , रविवार, 13 जनवरी 2013 (00:34 IST)

एक करोड़ छात्रों ने किया सूर्य नमस्कार

एक करोड़ छात्रों ने किया सूर्य नमस्कार -
स्वामी विवेकानंद जयंती, युवा उत्सव के अवसर पर समवेत सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में प्रदेश में स्कूलों एवं महाविद्यालयों के एक करोड़ से भी अधिक विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने जहां रतलाम में इस कार्यक्रम में सहभागिता की वहीं राजधानी भोपाल में आयेाजित समारोह में नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने भाग लिया।

आकाशवाणी से जब सूर्य नमस्कार की घोषणा हुई तो पूरे प्रदेश में एक साथ करोड़ों हाथ सूर्य की ओर उठे। तीन चक्र सूर्य नमस्कार और प्राणायाम के बाद कार्यकम समाप्ति की घोषणा की गई। इस अवसर पर पूरे प्रदेश में स्वामी विवेकानंद के चित्रों के साथ रैलियां निकाली गईं और उनके भाषणों के अंश प्रसारित किए गए। (भाषा)