शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Youtuber Jitu Jaan arrested
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 जून 2021 (10:05 IST)

पत्नी की हत्या के आरोप में यूट्यूबर जीतू जान गिरफ्तार

पत्नी की हत्या के आरोप में यूट्यूबर जीतू जान गिरफ्तार - Youtuber Jitu Jaan arrested
मुंबई। यूट्यूब पर जीतू-जान के नाम से मशहूर यूट्यूबर जितेंद्र पुलिस ने उनकी पत्नी कोमल की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
 
यूट्यूबर की पत्नी हाल ही में पंखे से लटकी मिली थी। इसके बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने शुरुआती तौर पर एक्सीडेंटल डेथ का मामला दर्ज किया था।

हालांकि बाद में कोमल अग्रवाल के परिवार ने जितेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। जितेंद्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या), 323, 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 
ये भी पढ़ें
Weather Alert: दिल्ली में चलेगी धूलभरी आंधी, एमपी में हल्की बारिश की संभावना