मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Yogi Adityanath scolds BJP MP
Written By
Last Modified: लखनऊ , गुरुवार, 5 अप्रैल 2018 (14:07 IST)

भाजपा सांसद की शिकायत, योगी ने डांटकर भगा दिया...

भाजपा सांसद की शिकायत, योगी ने डांटकर भगा दिया... - Yogi Adityanath scolds BJP MP
लखनऊ। आरक्षण को लेकर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर आंखें तरेरने वाली बहराइच में भाजपा सांसद सावित्री भाई फुले के बाद राबर्ट्‍सगंज के एक दलित सांसद ने उत्तरप्रदेश की योगी सरकार पर उन्हें बेइज्जत करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी भेजी है।
 
राबर्ट्‍सगंज के सासंद छोटे लाल खारवर ने 16 मार्च को मोदी को भेजे खत में आरोप लगाया है कि उन्होंने दो मर्तबा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने की कोशिश की मगर उन्हे डांटकर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। सांसद ने लिखा कि सोनभद्र जिले में भाजपा कैसे काम कर रही है।
 
छोटेलाल ने प्रधानमंत्री को लिखे खत मे शिकायत की है कि उनके अपने ही संसदीय क्षेत्र में जिला प्रशासन भेदभावपूर्ण रवैया अख्तियार कर रहा है जबकि पार्टी में भी उनके द्वारा उल्लेखित समस्यायों को अनसुना कर दिया जाता है। अपने पत्र में उन्होंने खासतौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पांडेय और सुनील बंसल के नामों का जिक्र किया है। 
 
सांसद ने लिखा कि मैं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय ने तीन बार मिला। सुनील बंसल से भी तीन दफा मिला जबकि मुख्यमंत्री से दो बार मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने मुझे न सिर्फ फटकार लगाई बल्कि आफिस से  बाहर जाने को कहा। छोटेलाल ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के रवैये की शिकायत करते हुए कहा कि अपनी ही पार्टी के नेताओं के उपेक्षित व्यवहार से क्षुब्ध होकर मैंने आयोग का दरवाजा खटखटाया मगर वहां से भी मुझे निराशा का सामना करना पड़ा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
काला हिरण शिकार मामले में सलमान दोषी, पांच साल की सजा