शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Yogi Adityanath
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 24 जून 2017 (14:43 IST)

योगी के करीबियों को ओएसडी देने की तैयारी

योगी के करीबियों को ओएसडी देने की तैयारी - Yogi Adityanath
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने आठ ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) की नियुक्ति की इजाजत दी है। हालांकि इनमें से छह ऐसे हैं, जिन्होंने पहले योगी आदित्यनाथ के साथ और गोरखनाथ मंदिर में काम किया है। इसके अलावा दो अन्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने सभी नामों को अंतिम मंजूरी देने के लिए राज्य सचिवालय भेज दिया है। 
 
इस सूची में सबसे पहला नाम राज भूषण सिंह रावत का है, जो कि अभी योगी आदित्यनाथ के  निजी सहायक के तौर पर काम कर रहे हैं। वह दिल्ली और लखनऊ में योगी के साथ पहले भी काम कर चुके हैं। इसके साथ ही धर्मेंद्र चौधरी और कृष्णराज पांडे का नाम भी शामिल है। ये दोनों उस वक्त से दिल्ली में योगी का कामकाज देख रहे हैं, जब वह लोक सभा सांसद हुआ करते थे। 
 
इस सूची में एक नाम उमेश सिंह का है, जो कि गोरखपुर में योगी के निजी सहायक थे। योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से उमेश उनके (योगी के) साथ ही रह रहे हैं। सूची में शामिल एक और नाम द्वारिका प्रसाद गोरखनाथ मंदिर के प्रभारी बताए जाते हैं। ऐसा समझा जाता है कि योगी के लखनऊ आने के बाद गोरखनाथ मठ का प्रबंधन द्वारिका प्रसाद ही देख रहे हैं। उन्हें योगी का काफी खास माना जाता है, यहां तक कि गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार भी अब वही लगाते हैं। 
 
गोरखनाथ मंदिर के कर्मचारी हिमालय गिरी का नाम भी इस सूची में हैं। इसके अलावा सूची में लखनऊ के संजीव सिंह और अमरोहा के अभिषेक कौशिक भी हैं, ये दोनों पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के लिए काम करते थे, लेकिन अब भाजपा के लिए काम करते हैं। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
व्हाइट हाऊस ने दी भारत के साथ को प्राथमिकता