गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Uttar Pradesh
Written By
Last Updated : रविवार, 30 दिसंबर 2018 (10:53 IST)

पथराव में कॉन्स्टेबल की मौत पर भाजपा सरकार पर जमकर बरसी कांग्रेस

पथराव में कॉन्स्टेबल की मौत पर भाजपा सरकार पर जमकर बरसी कांग्रेस - Uttar Pradesh
नई दिल्ली। कांग्रेस ने उत्तरप्रदेश में भीड़ के पथराव के दौरान पुलिस के एक कॉन्स्टेबल की मौत को लेकर शनिवार को प्रदेश सरकार पर हमला बोला और आरोप लगाया कि योगी आदित्यनाथ के ‘जंगल राज’ में न लोग सुरक्षित हैं और न ही पुलिस।
 
 
गाजीपुर जिले में प्रधानमंत्री की रैली के बाद लौट रहे वाहनों पर शनिवार को प्रदर्शनकारियों के पथराव करने के दौरान पुलिस कॉन्स्टेबल सुरेश वत्स (48) की मौत हो गई थी।
 
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आदित्यनाथ के महाजंगल राज में न लोग सुरक्षित हैं न ही पुलिस। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भाजपा के राज में लोकतंत्र भीड़तंत्र के बराबर है। (भाषा)