• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. UPSC Civil Services results
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 जुलाई 2019 (22:48 IST)

UPSC ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित किए

#UPSC
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने शुक्रवार को सिविल सेवा प्रारंभिक (प्री) परीक्षा, 2019 के नतीजे घोषित कर दिए। एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई है। 2 जून को हुई प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे यूपीएससी की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं।
 
सरकार ने बयान में कहा है कि परीक्षा के नियमों के मुताबिक इन सभी अभ्यर्थियों (प्रारंभिक परीक्षा के चरण को पार करने वालों) को मुख्य परीक्षा के लिए एक विस्तृत आवेदन फॉर्म भरना होगा, जो आयोग की वेबसाइट पर 1 से 16 अगस्त शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेगा।
 
आदेश में कहा गया है कि मुख्य परीक्षा के कार्यक्रम के साथ ई-प्रवेश पत्र परीक्षा के आयोजन से 3-4 हफ्ते पूर्व आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। 
 
गौरतलब है कि सिविल सेवा परीक्षा 3 चरणों (प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार) में आयोजित की जाती है। इसके जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है। 
ये भी पढ़ें
फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी घर पर पुलिस के पहुंचने से इवेंट मैनेजर पर जमकर भड़कीं