ठाणे में कपड़ा फैक्टरी में लगी भयानक आग, पूरी तरह जलकर हुई खाक
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार देर रात सिंथेटिक कपड़ा बनाने वाली एक फैक्टरी में भयानक आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
ठाणे नगर इकाई के क्षेत्रीय आपदा प्रबंध प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने कहा कि यह घटना भिवंडी के सारावली एमआईडीसी क्षेत्र में हुई और इस दौरान एक रेयान (सिंथेटिक कपड़े) फैक्टरी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आग बुधवार देर रात करीब 2 बजकर 30 मिनट पर लगी।
उन्होंने बताया यह एक मंजिला फैक्टरी थी। कदम ने बताया कि 2 दमकल वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया है। आग पर पूरी तरह काबू पाने की कोशिश अब भी जारी है। आग लगने के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है। (भाषा)