• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. supriya sule
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 फ़रवरी 2020 (14:05 IST)

भाषण दे रहीं सुप्रिया सुले को आया गुस्सा, कार्यकर्ताओं को लगाई फटकार

भाषण दे रहीं सुप्रिया सुले को आया गुस्सा, कार्यकर्ताओं को लगाई फटकार - supriya sule
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के पैठण शहर में राकांपा सांसद सुप्रिया सुले को उस समय गु्स्सा आ गया जब उनके भाषण के दौरान 2 राकांपा नेताओं के समर्थक ने एक-दूसरे के सामने आ गए और नारेबाजी करने लगे। सुप्रिया ने कार्यकर्ताओं को जमकर फटकार लगाई।
 
 
बारामती से सांसद सुले शुक्रवार को जब पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थीं तभी पार्टी नेता दत्ता गोर्डे के समर्थक और पूर्व विधायक भाऊसाहब वागचुरे के समर्थक आमने-सामने हो गए। गोर्डे 2019 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं।
 
 
दोनों धड़ों ने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे सुले का भाषण प्रभावित हुआ। इस पर सुले ने दोनों समूहों के कार्यकर्ताओं को शांत किया। नारेबाजी खत्म होने पर सुले ने अपना भाषण जारी रखा और पार्टी कार्यकर्ताओं के इस व्यवहार के लिए उन्हें फटकार लगाई।
 
 
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, 'राकांपा प्रमुख शरद पवार ने पार्टी को खड़ा करने के लिए अथक प्रयास किए हैं। अगर पार्टी कार्यकर्ताओं ने फिर से ऐसा बर्ताव किया तो उन्हें मेरा सामना करना होगा।'
 
ये भी पढ़ें
सुभाष चंद्र बोस के भतीजे शिशिर बोस की पत्नी पूर्व सांसद कृष्णा बोस का निधन