मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. stage actor held for killing pig during performance, eating its raw meat
Last Modified: मंगलवार, 3 दिसंबर 2024 (08:31 IST)

मंच पर सुअर को मारकर खाया कच्चा मांस, राक्षस का किरदार निभा रहा एक्टर गिरफ्तार

मंच पर सुअर को मारकर खाया कच्चा मांस, राक्षस का किरदार निभा रहा एक्टर गिरफ्तार - stage actor held for killing pig during performance, eating its raw meat
odisha news in hindi : ओडिशा के गंजम जिले में एक अभिनेता ने मंच पर सुअर को मारकर उसका मांस खाना खासा महंगा पड़ गया। पुलिस ने रामायण में राक्षस की भूमिका निभाने वाले इस 45 वर्षीय रंगमंच अभिनेता गिरफ्तार किया है।
 
अभिनेता बिंबाधर गौड़ा के अलावा, 24 नवंबर को हिन्जिली पुलिस थाना क्षेत्र के रालाब गांव में हुए नाटक के आयोजकों में से एक को भी पशुओं के प्रति क्रूरता और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
 
इस घटना से राज्यव्यापी आक्रोश फैल गया और विधानसभा में इसकी निंदा की गई। भाजपा विधायक बाबू सिंह और सनातन बिजुली ने विधानसभा में इस घटना की कड़ी निंदा की।
 
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित होने के बाद दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई, पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने भी इसकी निंदा की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
 
बेरहामपुर के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) सनी खोखर ने कहा कि हम उन लोगों की भी तलाश कर रहे हैं जिन्होंने थिएटर में सांपों को प्रदर्शित किया था। उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने हालांकि गिरफ्तार आयोजक का नाम नहीं बताया।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
LIVE: जम्मू कश्मीर में मुठभेड़, आतंकी ढेर