सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Srinagar
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 जुलाई 2017 (12:31 IST)

कश्मीर में लश्कर का आतंकवादी गिरफ्तार

कश्मीर में लश्कर का आतंकवादी गिरफ्तार - Srinagar
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बारामुला जिले के सोपोर में सुरक्षा बलों ने मंगलवार रात लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादी गतिविधियों के बारे में एक गोपनीय सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सोपोर के निकट एक जांच चौकी बनाई और जांच के दौरान लश्कर के आतंकवादी बासित नजीर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आतंकवादी के पास से एक पिस्तौल भी बरामद की गई है।
 
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादी से पूछताछ की जा रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
इराक में भारतीय लापता, संसद में क्या बोलीं सुषमा स्वराज...