Last Modified: श्रीनगर ,
शुक्रवार, 17 मार्च 2017 (12:36 IST)
पुलवामा में आतंकवादियों एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़
श्रीनगर। कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों एवं सुरक्षा बलों के बीच गुरुवार देर रात मुठभेड़ हुई।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने देर रात करीब 2 बजे शोपियां जिले के बटनूर गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ देर रात करीब 2 बजकर 40 मिनट पर शुरू हुई और कुछ देर तक जारी रही तथा आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। अभियान अब समाप्त कर दिया गया है तथा मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ। (भाषा)