• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Snow Jammu-Kashmi
Written By
Last Updated :श्रीनगर , मंगलवार, 12 दिसंबर 2017 (15:59 IST)

श्रीनगर में मौसम का पहला हिमपात, कश्मीर से संपर्क टूटा

श्रीनगर में मौसम का पहला हिमपात, कश्मीर से संपर्क टूटा - Snow Jammu-Kashmi
श्रीनगर। भारी बर्फबारी के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने और श्रीनगर हवाई अड्डे से उड़ानें रद्द होने के बाद कश्मीर घाटी का मंगलवार को पूरे देश से संपर्क टूट गया है। हिमस्खन के चलते सेना के तीन जवान गुरेज इलाके से और दो जवान कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर से भी लापता है। सेना ने लापता जवानों की तलाश के लिए अभियान भी चलाया है। 
 
हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि भारी बर्फबारी से दृश्यता खराब होने के कारण श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विमान सेवा प्रभावित हुई है।
 
श्रीनगर हवाई अड्डे के निदेशक शरद कुमार ने कहा कि श्रीनगर हवाई अड्डे से विमानों का उड़ान भरना और उतरना दोनों को खराब दृश्यता के कारण निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि दृश्यता में सुधार होने के बाद दोपहर के आसपास हालात की समीक्षा की जाएगी।
 
ट्रॉफिक पुलिस का कहना है, 'जवाहर सुरंग पर बर्फ जमने, सड़कों पर फिसलन बढ़ने और यातायात के लिए सुरक्षित नहीं रहने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग बंद किया गया है।'   
 
स्वर्ग पर बिखरी सफेद खूबसूरती : जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में इस मौसम का पहला हिमपात होने से यहां नजारा बेहद मनमोहक हो गया है। श्रीनगर में कल दिन में बारिश के बाद देर रात हिमपात हुआ है जिससे इलाके का नजारा मनमोहक हो गया है। लोग जब सुबह सोकर उठे तब घरों के छत तथा पेड़ों के ऊपर बर्फ की सफेद चादर देखने को मिली। खुले मैदानों तथा पार्कों के साथ सभी सड़कें भी सफेद हो गई है । 
 
बारिश तथा हिमपात के कारण रात का तापमान सामान्य रहा जबकि दिन में ठंड बढ गया। बच्चे समेत लोग बर्फ के साथ मस्ती करते हुए देखे गए हैं। श्रीनगर के आसपास के पहाड़ी इलाकों में भी कल रात से हल्का हिमपात हुआ। मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने दिन भी यहां हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। (वार्ता)