गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. SidhuMooseWala last ardas today
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 जून 2022 (14:43 IST)

SidhuMooseWala,: मूसेवाला की अंतिम अरदास होगी आज, कांग्रेस ने की बंद की अपील

SidhuMooseWala,: मूसेवाला की अंतिम अरदास होगी आज, कांग्रेस ने की बंद की अपील - SidhuMooseWala last ardas today
चंडीगढ़। प्रसिद्ध पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की याद में आज बुधवार को अंतिम अरदास होगी। इसके लिए मानसा की बाहराली अनाज मंडी में 11.30 बजे भोग कार्यक्रम रखा गया है। हाल ही में सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने कहा था कि वे भोग वाले दिन अपने दिल की बात सबके सामने रखेंगे।
 
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने लोगों से दोपहर को भोग समागम होने तक दुकानें बंद रखकर सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि देने की अपील की है। इससे पहले पंजाब पुलिस ने बताया था कि सिद्धू की हत्या के मामले में वह अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
 
मानसा बार एसोसिएशन के प्रमुख एसएस वालिया ने बताया था कि 8 जून को सिद्धू की अंतिम अरदास में सभी वकील कामकाज बंद रखकर मानसा अनाज मंडी जाएंगे और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। 29 मई को जब मूसेवाला अपनी बुलेटप्रूफ गाड़ी और सुरक्षाकर्मियों को छोड़कर अपनी मौसी से मिलने जा रहे थे, तभी मानसा जिले के जवाहरके में उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई।