गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. shivraj singh chauhan demanded the execution of rapists
Written By जीतेन्द्र वर्मा
Last Updated : गुरुवार, 12 जनवरी 2017 (12:45 IST)

बलात्कारियों को मिले फांसी, संविधान में करो बदलाव- शिवराज सिंह

Chouhan demanded the execution of rapists Shivraj Singh Chouhan Rape
होशंगाबाद। नर्मदा सेवा यात्रा लेकर सांडिया घाट पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मासूम बेटियों से बलात्कार करने वाले पिशाचों को फांसी पर लटका देने की मांग की।
उन्होंने मंच से कहा कि देश विचार करे व भारत की संसद फैसला करे कि बलात्कारियों को फांसी की सजा मिले। इसके लिए उन्होंने सभी राजनीतिक दलों, संतों व समाजसेवियों से संविधान में संशोधन करने की मांग की। 
 
उन्होंने मार्च से नर्मदा तटों पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा भी की। शिवराज सिंह नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक से खंभात की खाड़ी तक नर्मदा सेवा यात्रा निकालकर नदी की सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

देखें वीडियो...
शिवराज ने नर्मदा किनारे हो रहे अवैध उत्खनन को भी रोकने के मंच से ही कलेक्टर को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर खदानों पर मशीनों से उत्खनन होता मिले तो मशीन और डम्पर जब्त कर उन्हें राजसात कर दो व ये वापस नहीं मिलना चाहिए। 
 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि यूपी, बिहार व गुजरात में शराब बिक्री से 4 गुना आमदनी हो गई। केवल नशाबंदी करने से ये नहीं होगा। मैं मध्यप्रदेश को उसी दिशा में ले जाऊंगा। पहले नर्मदा तट शराबमुक्त होंगे। नशामुक्ति अभियान चलाकर इसको नेस्तनाबूत कर दूंगा। धीरे-धीरे मध्यप्रदेश से नशे का कलंक मिटा देंगे।