मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. शिवसेना का बड़ा आरोप, सेना की वीरता का इस्तेमाल बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कर रहे मोदी
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 जून 2020 (13:59 IST)

शिवसेना का बड़ा आरोप, सेना की वीरता का इस्तेमाल बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कर रहे मोदी

Shiv Sena | शिवसेना का बड़ा आरोप, सेना की वीरता का इस्तेमाल बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कर रहे मोदी
मुंबई। शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए गलवान घाटी संघर्ष में भारतीय सैनिकों द्वारा दिखाई गई वीरता का इस्तेमाल कर रहे हैं। महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार के प्रमुख दल ने कहा कि 15 जून को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन के सैनिकों के साथ हुए संघर्ष में शामिल एक विशेष सैन्य रेजिमेंट का उल्लेख कर मोदी जातीय और क्षेत्रीय कार्ड खेल रहे हैं।
शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' ने अपने संपादकीय में गलवान घाटी संघर्ष में बिहार रेजिमेंट की वीरता पर मोदी के बयान का जिक्र करते हुए यह बात कही। मराठी दैनिक ने पूछा कि देश जब सीमा पर संकट का सामना कर रहा था तो क्या महार, मराठा, राजपूत, सिख, गोरखा, डोगरा रेजीमेंट सीमाओं पर बेकार बैठकर तम्बाकू चबा रहे थे?
 
उसने कहा कि गुरुवार को पुलवामा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में महाराष्ट्र का सीआरपीएफ जवान सुनील काले शहीद हो गया। आगामी चुनाव को देखते हुए भारतीय सेना में जाति और क्षेत्र को महत्ता दी गई। संपादकीय में भाजपा के पूर्व सहयोगी ने इस तरह की राजनीति का विरोध किया। संपादकीय में कहा गया कि इस तरह की राजनीति एक बीमारी है, जो कि कोरोनावायरस से अधिक घातक है। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाला है। वहां सत्तारूढ़ गठबंधन में भाजपा शामिल है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चुनौतियों को अवसर में बदलना कोई UP से सीखे-मोदी