मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Senior Kerala Congress leader CF Thomas dies
Written By
Last Updated : रविवार, 27 सितम्बर 2020 (17:43 IST)

केरल के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सीएफ थॉमस का निधन

CF Thomas
कोट्टयम। केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और चंगनासेरी के विधायक सीएफ थॉमस का रविवार को तिरुवल्ला के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी। वे 81 वर्ष के थे।

उन्होंने कहा कि उनका यहां कुछ बीमारियों का इलाज चल रहा था। थॉमस 1980 के बाद से ही लगातार विधानसभा में चंगनासेरी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। 2001-2006 के कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ सरकार में वे ग्रामीण विकास, पंजीकरण, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री भी थे।

वे दिवंगत केरल कांग्रेस (एम) के नेता केएम मणि के विश्वासपात्र थे। पिछले साल अप्रैल में मणि की मौत के बाद पार्टी में दो गुटों के बीच दरार के कारण थॉमस केरल कांग्रेस (एम) में पीजे जोसेफ के गुट से जुड़े। अपने छात्र जीवन में ही थॉमस कांग्रेस में शामिल हो गए और फिर चंगनासेरी टाउन (पश्चिम) मंडलम के उपाध्यक्ष बने।

केरल कांग्रेस के गठन के बाद उन्होंने पार्टी का दामन थाम लिया और राजनीति में उनका कद बढ़ता गया। उन्होंने राज्य महासचिव और केरल कांग्रेस (एम) के अध्यक्ष का पद भी संभाला।(भाषा)