• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. ऋषि गंगा नदी में बनी झील के मुहाने को तोड़ जलस्तर घटाने में जुटी SDRF
Written By निष्ठा पांडे
Last Updated : बुधवार, 24 फ़रवरी 2021 (00:12 IST)

ऋषि गंगा नदी में बनी झील के मुहाने को तोड़ जलस्तर घटाने में जुटी SDRF

Rishi Ganga river | ऋषि गंगा नदी में बनी झील के मुहाने को तोड़ जलस्तर घटाने में जुटी SDRF
देहरादून। एसडीआरएफ दिन-रात बचाव कार्य और सर्च ऑपरेशन में जुटने के अलावा आपदा के बाद ऋषि गंगा नदी में बने झील के मुहाने को तोड़कर जलस्तर के दबाव को कम करने का काम में भी लगी है। एसडीआरएफ टीम ने झील के मुहाने से मलबा और बड़े वृक्ष हटाकर जल निकासी के लिए रास्ता बनाया है ताकि जलभराव से उत्पन्न होने वाले खतरे को कम किया जा सके। 
एसडीआरएफ डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि एसडीआरएफ की मॉनिटरिंग टीम द्वारा 3 दिन में ग्रामीणों की सहायता से झील के मुहाने को 20 से 50 फीट तक खोल दिया गया है जिससे झील के जलस्तर में 1 फीट से भी अधिक की गिरावट देखी गई है।
 
वैज्ञानिकों के 10 सदस्यीय दल के साथ SDRF के 7 पर्वतारोही जवान झील के जलभराव क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से कैम्प किए हुए हैं ताकि वैज्ञानिकों से इस झील से उत्पन्न खतरे का आकलन करवाकर इसका तकनीकी रूप से निराकरण करवा सकें। एसडीआरएफ सेनानायक नवनीत भुल्लर ने बताया कि SDRF जवानों की टीम को QDA और सैटेलाइट फोन के माध्यम से लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं कि इससे कैसे निबटना है? (भाषा)
ये भी पढ़ें
गुजरात नगर निगम चुनाव में BJP की प्रचंड जीत, 6 शहरों के निगमों में सत्ता कायम रखी