• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Sanjay Raut Arrested By ED After Hours Of Grilling And Raids In Patra Chawl Land Scam Case
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 अगस्त 2022 (01:07 IST)

ED ने लंबी पूछताछ के बाद शिवसेना नेता संजय राउत को किया गिरफ्तार

ED ने लंबी पूछताछ के बाद शिवसेना नेता संजय राउत को किया गिरफ्तार - Sanjay Raut Arrested By ED After Hours Of Grilling And Raids In Patra Chawl Land Scam Case
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) को गिरफ्तार को रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। ईडी ने संजय की गिरफ्तारी PMLA के तहत की। ईडी ने सुबह से लंबी पूछताछ के बाद राउत को गिरफ्तार किया। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने रविवार को मुंबई में पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना नेता संजय राउत के घर पर छापेमारी के बाद उन्हें हिरासत में लिया था। 
 
हालांकि उनके वकील ने इससे इंकार किया था। घर पर नौ घंटे तक तलाशी ली और लंबी पूछताछ के बाद उन्हें शाम को एजेंसी के दक्षिण मुंबई कार्यालय ले जाया गया था। शिवसेना के सांसद संजय राउत ने रविवार को दक्षिण मुंबई में स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय में प्रवेश करने से पहले कहा कि वे झुकेंगे नहीं और न ही पार्टी छोड़ेंगे। 
ईडी की एक टीम ने धनशोधन से संबंधित मामले की जांच के सिलसिले में रविवार को राउत के घर पर छापेमारी की थी।  खबरों के मुताबिक राउत के घर से ईडी (ED) ने 11.50 लाख रुपए की नकदी जब्त की थी। ईडी ने राउत के खिलाफ कई समन जारी करने के बाद यह कार्रवाई की। 
 
आखिरी समन 27 जुलाई को भेजा गया था। ईडी ने राउत को मुंबई की एक पात्रा 'चॉल' के पुनर्विकास और उनकी पत्नी व 'सहयोगियों' से संबंधित लेन- देन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था।
 
ये भी पढ़ें
संजय राउत की नई मुसीबत,देर रात गिरफ्तार, अब महिला गवाह को धमकाने के आरोप में FIR