• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Sambhal
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 जुलाई 2017 (10:36 IST)

संभल में बलात्कार का विरोध करने पर किशोरी की हत्या

संभल में बलात्कार का विरोध करने पर किशोरी की हत्या - Sambhal
संभल। उत्तरप्रदेश के संभल जिले के बहजोई क्षेत्र में बलात्कार का विरोध करने पर युवक ने एक किशोरी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और वह फरार हो गया।
 
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि बहजोई इलाके में रविवार शाम एक 16 वर्षीय किशोरी घर से शौच के लिए खेत की ओर गई थी। इस बीच सिरोही गांव निवासी जसवंत नामक युवक ने उसे पकड़ लिया और बलात्कार करने की कोशिश की। विरोध करने पर उसने किशोरी की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
 
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
नीतीश सरकार के खिलाफ आरजेडी की याचिका खारिज