Last Modified: संभल ,
सोमवार, 30 जनवरी 2017 (11:51 IST)
संभल में असलहा फैक्टरी से बड़ी संख्या में हथियार बरामद
संभल। उत्तरप्रदेश की संभल जिला पुलिस ने धनारी क्षेत्र में एक स्थान पर छापा मारकर हथियार बना रहे 3 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बड़ी संख्या में हथियार और अन्य सामान बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि पुलिस ने धनारी इलाके के मानकपुर गांव में छापा मारकर मकान से हथियार बनाने की फैक्टरी पकड़ी। मौके से 45 तमंचे, 1 रायफल, 4 बंदूक और बड़ी संख्या में हथियार बनाने के उपकरण और हथियार बनाने का सामान बरामद किया। मौके से खुशहाली, इब्राहीम और इरफान को गिरफ्तार किया गया। (वार्ता)