गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Ram Rahim Gurmeet
Written By
Last Modified: चंडीगढ़ , सोमवार, 28 अगस्त 2017 (08:51 IST)

सीआईडी ने किया अलर्ट, बाबा को सजा के ऐलान के बाद भड़क सकती है हरियाणा में हिंसा

सीआईडी ने किया अलर्ट, बाबा को सजा के ऐलान के बाद भड़क सकती है हरियाणा में हिंसा - Ram Rahim Gurmeet
डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत राम रहीम सिंह को साध्वी से बलात्कार के एक मामले में सोमवार को सजा सुनाए जाने के बाद हरियाणा में हिंसा भड़क सकती है। हरियाणा की की खुफिया एजेंसी ने इसे लेकर सतर्क किया है।
 
गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राम निवास के हवाले से एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘आईजी और सीआईडी ने यह बताया है कि स्थिति तनावपूर्ण है। यहां फिर से हिंसा भड़क सकती है खासतौर से 28 अगस्त को, जब सजा सुनाई जाएगी।’ 
 
बहरहाल, हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने कहा, ‘अब पहली प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि जब सोमवार को रोहतक में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को सजा सुनाए जाए तो कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाई रखी जा सके।’ रोहतक में सुनारिया जेल जाने वाले सभी मार्गों को बंद कर दिया गया है ताकि हिंसा की कोई घटना फिर से ना हो।
 
पंचकूला में गत सप्ताह सीबीआई अदालत में गुरमीत को दोषी ठहराए जाने के बाद हजारों डेरा समर्थक उग्र हो गए थे और उन्होंने हिंसा तथा आगजनी की थी। 
 
50 साल के गुरमीत को रोहतक के सुनारिया में स्थित एक जेल में रखा गया है। सीबीआई की विशेष अदालत के जज जगदीप सिंह को वहां हेलीकॉप्टर से ले जाया जाएगा। वे वहां उसे दी जाने वाली सजा का ऐलान कर देंगे।
 
उन्होंने बताया कि राज्य में डेरा के 103 ‘नाम चर्चा घरों’ से लोगों को बाहर निकाला और वहां से हथियार बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सिरसा में डेरा मुख्यालय को कल खाली कराया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि डेरा समर्थक उसका मुख्यालय छोड़कर जा रहे हैं। डेरा समर्थक पंचकूला में फैसले के मद्देनजर मुख्यालय में एकत्रित हो गए थे। उन्होंने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय पूरी स्थिति पर नजर रख रहा है। 
 
सीबीआई न्यायाधीश जगदीप सिंह ने वर्ष 2002 में एक अनाम लिखित शिकायत के आधार पर दर्ज मामले में राम रहीम को बलात्कार का दोषी ठहराया। शिकायत में कहा गया था कि उसने दो महिला समर्थकों का यौन शोषण किया। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
राम रहीम को सजा सुनाए जाने से पहले सिरसा में सुरक्षा चाकचौबंद