मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rajasthan police constable exam results
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 मार्च 2021 (13:32 IST)

राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी

राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी - Rajasthan police constable exam results
राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (Rajasthan Police Constable Exam) के 6 यूनिट्स का परिणाम जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा परिणाम वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर देखे जा सकते हैं।
 
जयपुर ग्रामीण, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, करौली, धौलपुर के परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं। इसके अलावा 3 दिनों में बाकि यूनिट्स का भी परिणाम जारी किया जाएगा। रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालना होगा।
 
5,438 पदों के लिए पिछले साल आयोजित हुई इस परीक्षा में 17 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 12 लाख 41 हजार 609 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
 
परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अब जल्दी ही शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (PST) की सूचना दी जाएगी।
ये भी पढ़ें
कांग्रेस पर दलबदल का संकट, 170 विधायकों ने छोड़ा साथ, 5 राज्यों में गिरीं राज्य सरकारें