शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. rajasthan : crack on railway track
Written By
Last Modified: रविवार, 13 नवंबर 2022 (15:12 IST)

राजस्थान में रेल पटरी में दरार, बड़ा हादसा टला

राजस्थान में रेल पटरी में दरार, बड़ा हादसा टला - rajasthan : crack on railway track
जयपुर। राजस्थान में उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मण्डल पर जावर-खारवाचांदा रेलखंड के मध्य रेल पटरी में दरार के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ। असारवा-उदयपुर सिटी एवं उदयपुरसिंटी-असारवा रेल सेवा को आंशिक रद्द कर दिया गया हैं। बताया जा रहा है कि समय पर रेल पटरी में दरार का पता चलने से बड़ा हादसा टल गया।
 
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण अनुसार आज असारवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 19704 असारवा-उदयपुर सिटी रेलसेवा डूंगरपुर तक संचालित होगी और इसे डूंगरपुर-उदयपुर सिटी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द कर दिया गया है।
 
उन्होंने बताया कि उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19703 उदयपुर सिटी-असारवा रेलसेवा डूंगरपुर से संचालित होगी और यह उदयपुर सिटी-डूंगरपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
राजीव गांधी को यादकर रो पड़ी थीं प्रियंका, नलिनी से पूछे थे सवाल