• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rahul Gandhi
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018 (22:46 IST)

तीन राज्यों को जीतने के बाद राहुल गांधी अब 'पप्पू' नहीं रहे : फारुख अब्दुल्ला

तीन राज्यों को जीतने के बाद राहुल गांधी अब 'पप्पू' नहीं रहे : फारुख अब्दुल्ला - Rahul Gandhi
कोलकाता। नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख डॉ. फारुख अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अब 'पप्पू' नहीं रहे और उन्होंने 3 प्रमुख हिन्दीभाषी राज्यों के चुनावों को जीतकर बतौर नेता अपनी क्षमताएं साबित कर दी हैं।
 
 
एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि भाजपा की पश्चिम बंगाल में प्रस्तावित रथयात्रा की आवश्यकता क्या है? उन्होंने आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि क्या पार्टी खुद को हिन्दुओं की रक्षक के तौर पर पेश करना चाहती है।

अब्दुल्ला ने कहा कि राहुल गांधी अब पप्पू नहीं रहे। उन्होंने 3 राज्यों को जीतकर अपनी योग्यता का प्रदर्शन कर दिया है। गौरतलब है कि भाजपा और अन्य कुछ दल गांधी पर व्यंग्य करते हुए उन्हें प्राय: 'पप्पू' की संज्ञा देते हैं।
 
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक जैसे संस्थानों को मौजूदा सत्ता ने गंदा कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश को मजहब के आधार पर बांटने की कोशिशें की जा रही हैं। जिस तरह से मुसलमानों के धर्म और उनके तौर-तरीकों में हस्तक्षेप किया जा रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। 
ये भी पढ़ें
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल बोले, राष्ट्रीय मीडिया ने कश्मीर को बना दिया खलनायक