सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Raghuvansh Prasad resigns from RJD
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 सितम्बर 2020 (14:10 IST)

लालू यादव को एक और झटका, रघुवंश प्रसाद का RJD से इस्तीफा

लालू यादव को एक और झटका, रघुवंश प्रसाद का RJD से इस्तीफा - Raghuvansh Prasad resigns from RJD
पटना। लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कई बड़े नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। अब पार्टी में दिग्गज नेता रहे रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। 
 
दरअसल, रघुवंश को पार्टी में गंभीर एवं लालू के कद का ही नेता माना जाता है। रघुवंश फिलहाल दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि रघुवंश भी निकट भविष्य में जदयू का दाम थाम सकते हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि लालू के समधी और बिहार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय भी राजद छोड़कर जदयू में शामिल हो चुके हैं। हाल ही में उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी बेटी ऐश्वर्या राय भी चुनाव मैदान में उतर सकती हैं। इसके बाद यह भी खबर सामने आई थी कि ऐश्वर्या अपने पति और लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं, जिनसे उनके रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
बिल्लियों में अनुमान से अधिक Corona संक्रमण के मामले, अध्ययन में हुआ खुलासा