शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. पश्चिम बंगाल के बीरभूमि के शांति निकेतन की विश्वभारती यूनिवर्सिटी में प्रदर्शनकारियों का बवाल, तोड़ी दीवार
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 अगस्त 2020 (14:06 IST)

पश्चिम बंगाल के बीरभूमि के शांति निकेतन की विश्वभारती यूनिवर्सिटी में प्रदर्शनकारियों का बवाल, तोड़ी दीवार

Visva Bharati University | पश्चिम बंगाल के बीरभूमि के शांति निकेतन की विश्वभारती यूनिवर्सिटी में प्रदर्शनकारियों का बवाल, तोड़ी दीवार
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में स्थित शांति निकेतन की विश्वभारती यूनिवर्सिटी में प्रदर्शनकारियों ने बवाल किया। खबरों के अनुसार मेला ग्राउंड के पास दीवार निर्माण का स्थानीय लोग विरोध कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने कई ऐतिहासिक ढांचे तोड़कर निर्माण स्थल पर ईंट और सीमेंट को उठाकर फेंक दिया।
 
खबरों के अनुसार विश्वभारती यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पिछले सप्ताह एक दीवार का निर्माण शुरू कराया था। स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे थे। खबरों के अनुसर यूनिवर्सिटी परिसर में 3,000 से अधिक स्थानीय लोग इकट्ठे हो गए। उन्होंने कई ऐतिहासिक ढांचों को तोड़ दिया। निर्माण के लिए रखे ईंट और सीमेंट को उठाकर फेंक दिया। दीवार को यूनिवर्सिटी परिसर में बाहर से आने वाले लोगों को रोकने के लिए बनाया जा रहा है।
इस प्रदर्शन को लेकर ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा गया कि विश्वभारती में कानून-व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है। शिक्षा के मंदिरों में शांति बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से संपर्क करने की कोशिश कर रहा हूं। विश्वभारती वीसी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने कानून का उल्लंघन करते हुए परिसर में प्रवेश किया और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।
ये भी पढ़ें
शरद पवार के घर पहुंचा कोरोनावायरस, 4 कर्मचारी निकले पॉजिटिव