सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 4 people at ncp chiefs residence contract covid-19 pawar tests negative
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 अगस्त 2020 (14:19 IST)

शरद पवार के घर पहुंचा कोरोनावायरस, 4 कर्मचारी निकले पॉजिटिव

Sharad Pawar
मुंबई। राकांपा प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के दक्षिण मुंबई स्थित आवास के 4 कर्मी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि जांच रिपोर्ट में पवार के संक्रमणरहित होने की पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को यह जानकारी दी।
 
टोपे ने बताया कि पवार हालांकि संक्रमित नहीं हैं, लेकिन उन्हें अगले कुछ दिन तक किसी दौरे पर नहीं जाने की सलाह दी जाएगी।
 
मंत्री ने बताया कि पवार के ‘सिल्वर ओक’ आवास में काम करने वाला एक खानसामा, दो सुरक्षाकर्मी समेत चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
 
उन्होंने बताया कि पवार को जांच के लिए रविवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया था और रिपोर्ट में उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है।
 
टोपे ने कहा कि वे स्वस्थ हैं, भले-चंगे हैं...लेकिन उनसे अगले कुछ दिन तक राज्य के दौरे पर नहीं जाने का आग्रह किया जाएगा।
 
उन्होंने बताया कि मानक प्रक्रिया के मुताबिक रसाइए तथा सुरक्षाकर्मियों के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाने के प्रयास चल रहे हैं।
 
राकांपा प्रमुख हाल में सातारा जिले की कराड़ तहसील के दौरे से लौटे हैं, जहां उन्होंने राज्य के सहकारिता मंत्री एवं राकांपा नेता बालासाहेब पाटिल से मुलाकात की थी। पाटिल शुक्रवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
JDU से निकाले गए पूर्व मंत्री श्याम रजक की राजद में वापसी