• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 नवंबर 2020 (15:41 IST)

पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

India Pakistan ceasefire violations
जम्मू। पाकिस्तान ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बिना किसी उकसावे के एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया, वहीं भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।

रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि मंगलवार को सुबह साढ़े 10 बजे पाकिस्तान ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा के पास शाहपुर, पुंछ जिले के किरनी और कस्बा सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया और छोटे हथियारों और मार्टार से गोलाबारी की।
 
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई कर पाकिस्तान के हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। 
गौरतलब है कि उत्तरी कमान सेना के कमांडर ले. जनरल वाईके जोशी ने सोमवार को नियंत्रण रेखा के पास की चौकियों का दौरा कर पुंछ और राजौरी जिले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
इस बार नहीं जलेंगे दीपावली पर पटाखे, डिजिटल-लेजर तकनीक के उपयोग पर जोर