मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Pakistan
Written By
Last Modified: श्रीनगर , रविवार, 22 अक्टूबर 2017 (14:20 IST)

पाकिस्तान ने उड़ी सेक्टर में किया संघर्षविराम उल्लंघन

पाकिस्तान ने उड़ी सेक्टर में किया संघर्षविराम उल्लंघन - Pakistan
श्रीनगर। पाकिस्तानी सैनिकों ने बारामूला जिले में उड़ी सेक्टर के कमालकोट इलाके में रविवार को लगातार दूसरे दिन नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया। सेना के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। 
 
अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है तथा पाकिस्तान की सेना ने बिना उकसावे के कमालकोट इलाके में लगातार दूसरे दिन संघर्षविराम का उल्लंघन किया और अंधाधुंध गोलीबारी की।
 
अधिकारी ने बताया कि भारतीय सैनिक इस संघर्षविराम उल्लंघन का 'करारा और मुंहतोड़' जवाब दे रहे हैं और आगे की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। शनिवार को हुई गोलीबारी में सेना के 1 कुली की मौत हो गई तथा 2 महिलाएं घायल हो गई थीं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
खेतों तक पहुंचा ड्रोन, इस तरह किसानों को हो रहा है भारी फायदा...