बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Naxalite attack Bijapur
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 अप्रैल 2019 (22:54 IST)

Naxal Attack : छत्तीसगढ़ : नक्सली हमले में 2 जवान शहीद, 1 ग्रामीण घायल

Naxal Attack : छत्तीसगढ़ : नक्सली हमले में 2 जवान शहीद, 1 ग्रामीण घायल - Naxalite attack Bijapur
बीजापुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस जवानों पर हमला किया। हमले में 2 पुलिस जवान शहीद हो गए तथा 1 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया है।
 
बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने पुलिस जवानों पर हमला किया। हमले में जिला बल का आरक्षक अरविंद मिंज और सहायक आरक्षक सुक्कू हपका शहीद हो गए तथा 1 ग्रामीण घायल हो गया।
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पामेड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत तोंगगुडा शिविर से जिला बल के आरक्षक अरविंद मिंज और सहायक आरक्षक सुक्कू हपका एक ग्रामीण के साथ मोटरसाइकल में टिप्पापुरम की ओर गए थे। जब वे वापस हो रहे थे तब तोंगगुड़ा के करीब माओवादियों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में आरक्षक और सहायक आरक्षक शहीद हो गए तथा ग्रामीण के सीने में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
 
अधिकारियों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल को रवाना किया गया तथा ग्रामीणों की सहायता से शवों और घायल को वहां से निकाला गया। उन्होंने बताया कि घायल ग्रामीण को चेरला अस्पताल (जिला कोत्तागुडम, तेलंगाना) में भर्ती कराया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
महबूबा ने मोदी की टिप्पणियों पर कहा- भारत के साथ हमारे रिश्ते का आधार है अनुच्छेद 370