मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. murder, crime news
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 मई 2017 (20:22 IST)

विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या

विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या - murder, crime news
नोएडा। जिले के सेक्टर 8 में रहने वाली एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए पीट-पीटकर मार डाला। घटना की रिपोर्ट मृतका के दादा ने थाना सेक्टर 20 में दर्ज कराई है।
 
नगर पुलिस अधीक्षक दिनेश यादव ने बताया कि दिल्ली के रहने वाले नवल किशोर ने थाना सेक्टर-20 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी पोती तनु कुमारी की शादी प्रमोद चौधरी के साथ हुई थी।
 
उनका आरोप है कि उनकी पोती के ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसे पीट-पीटकर मार डाला। इस घटना के बाबत उन्होंने प्रमोद चौधरी, अजय चौधरी, विजय चौधरी व अजय की माता को नामित करते हुए थाना सेक्टर 20 में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। यादव ने बताया कि पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
वायरल हुआ काजोल की बीफ पार्टी का वीडियो