शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mumbai local train derailed, harbour line services effected
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 जुलाई 2022 (11:32 IST)

मुंबई में लोकल ट्रेन पटरी से उतरी, हार्बर लाइन सेवाएं प्रभावित

मुंबई में लोकल ट्रेन पटरी से उतरी, हार्बर लाइन सेवाएं प्रभावित - Mumbai local train derailed, harbour line services effected
मुंबई। दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) पर मंगलवार को सुबह एक लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई, घटना में कोई घायल नहीं हुआ। हादसे की वजह से हार्बर लाइन पर उपनगरीय सेवाएं प्रभावित हुईं।
 
उन्होंने कहा कि मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ। घटना सुबह करीब 9.40 बजे सीएसएमटी के प्लेटफार्म नंबर एक पर हुई।
 
पनवेल जाने वाली ट्रेन के डिब्बे की एक ट्रॉली उस समय पटरी से उतर गई, जब वह विपरीत दिशा में जा रही थी और प्लेटफॉर्म के खुले हिस्से की ओर मुड़ गई। ट्रेन के 12 डिब्बों में से एक प्लेटफॉर्म के किनारे पर चढ़ गया।
 
हार्बर लाइन पर अगले कुछ घंटों तक ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहेंगी। यह लाइन दक्षिण मुंबई को नवी मुंबई से और रायगढ़ जिले में पनवेल को जोड़ती है।
 
 
ये भी पढ़ें
सोनिया गांधी से ED की पूछताछ, विजय चौक पर राहुल का धरना (Live)